RASHI JAL(PROFESSION)

RASHI JAL (Profession)

If at all you don’t know your Rashi, choose the most suitable #राशिजल based on your profession.

1. मेष राशिजल – पुलिस ,सेना , अर्धसैनिक बल , अंगरक्षक , अग्निशमन , कारखाने , धातुओं को पिघलाना , बॉयलर्स , ईंट भट्ठे और पॉटरीज् , खेलकूद , खनन , हथियार बनाना , भवन निर्माण , प्रॉपर्टी डीलिंग , नेतागीरी।

2. वृषभ राशिजल – आभूषण और रत्न बनाना बेचना , पशुगृह निर्माण और पशुआहार , ब्याज बट्टा , दलाली और कमीशन एजेंट , लाइजनिंग , वित्तीय संस्था और खजांची , शिल्प , कला , संगीत , सिनेमा , गायन वादन नर्तन और चित्रकारी , सजावट की वस्तुएं , सौंदर्य प्रसाधन और इत्र परफ्यूम्स , होटल और पर्यटन , फल फूल और जूस बेचना , महंगे वाहन और विलासितापूर्ण सामान , कामक्रीड़ा की वस्तुएं।

3. मिथुन राशिजल –  सूचना एवं प्रसारण , दूरसंचार , अंतरिक्ष एवं खगोलविज्ञान , शिक्षा , पब्लिशिंग हाउस , गणित , एकाउंट्स , ऑडिट , कानून , राजदूत एवं प्रतिनिधि।

4. कर्क राशिजल – आयात निर्यात , जहाजरानी , कृषि , किराना , दवाईयां , जल , दूध , फल फूल सब्जियां , सीप शंख मोती और जलीय वस्तुएं , होटल , तरल खाद्य , हलवाई और कैटरर , ब्रेवरीज और डिस्टलरीज।

5. सिंह राशिजल – सरकारी नौकरी , न्याय , प्रशासनिक क्षेत्र , समाजसेवा , नेतृत्व , राजनीती , भारी ओद्योगिक क्रियाकलाप , एन0जी0ओ0।

6. कन्या राशिजल – व्यापार , एकाउंट्स , लेखन , शिक्षा , खुदरा दुकान , अस्पताल और स्वास्थ्य सेवाएं।

7. तुला राशिजल – आभूषण , सजावटी सामान , शिल्प , इत्र एवं प्रसाधन , वस्त्र उद्योग , वित्तीय लेनदेन , दलाली , बैंक , बीमा , कानून , बार रेस्टोरेंट्स , गायन वादन एवं नृत्य विद्यालय , ब्यूटी पार्लर , सिनेमा , जीवन रक्षक दवाएं।

8. वृश्चिक राशिजल – लोहा फैक्ट्री , तकनीकी उत्पादन इकाई , खनन , खेती , विद्युत् उपकरण विद्युत प्रसार एवं विद्युत् निर्माण , धातुएं पिघलाना, औजार एवं तकनीकी उपकरण , संन्यास , ज्योतिष , गुप्त विद्यायें , खनिज तेल एवं पेट्रोल पम्प।

9. धनु राशिजल – वन विभाग , आरा मशीन , कारपेंटर , कानून , मंदिर मठ एवं धार्मिक संस्थान , वित्तीय संस्थान , सलाहकार , शिक्षा , गोला बारूद , मिलिट्री ट्रेनिंग , साहसिक कार्य , कमांडो , समाजसेवा , एन जी ओ , लंबी यात्रायें , धर्मगुरु।

10. मकर राशिजल – होटल , खाद्य पदार्थ , कीटनाशक , तेलीय पदार्थ , खनन , पुराने कीमती सामान का क्रय विक्रय , हार्डवेयर स्टोर , चमड़ा उद्योग एवं जूता चप्पल बनाना , भवन निर्माण सामग्री , पत्थर की खाने एवं पत्थर तराशना बेचना , चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जैसे की ड्राईवर चपरासी हेल्पर कुली आदि।

11. कुम्भ राशिजल – समुद्र एवं शैवाल विज्ञान , ज्योतिष , दर्शन , धर्म , शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रबंधन , प्रशासन , क्रांतिकारी क्रियाकलाप , विद्रोही क्रियाकलाप , नई लीक बनाना , प्राकृतिक गैस , उड्डयन , जेल , विस्फोटक निर्माण , धर्मशाला एवं लॉज , गुप्तचर विभाग एवं सेवायें , पशु कत्लखाने , कसाई , कराधान।

12. मीन राशिजल – धर्मस्थान , पंडित पुरोहित ग्रंथी मौलवी प्रीस्ट , दवाईयां , विदेश विभाग , दूतावास , नौसेना , जहाजरानी , धार्मिक सेवाएं। 

Become Our Distributor

Become our distributor. Avail special discounts. Call us or Write to Us..

Address

3rd Floor, B-10, Bajaj Bhawan, Sector-3
Noida, India 201301

Call Us

(+91) 9643819899

Email Us

contact@rashijal.com gaurav@rashijal.com

Want to be our dealer or vendor?

Write to us at:

business@rashijal.com

Live Chat

We’ll answer all your queries shortly.

पानी जो बदल दे ज़िन्दगी..